उत्तराखंड सामान्य ज्ञान कुमाऊं मंडल के प्रमुख किले

 

उत्तराखंड सामान्य  ज्ञान कुमाऊं मंडल के प्रमुख किले

  • खगमरा किला
  • मल्ला महल
  • लाल मंडी किला
  • राज बुंगा किला
  • वाणासुर किला


उत्तराखंड कुमाऊं मंडल के प्रमुख किले

किला
           निर्माणकर्ता
स्थान

खगमरा किला


भीष्म चंद्र
 
अल्मोड़ा

मल्ला महल


कल्याण चंद्र
 
अल्मोड़ा

लाल मंडी किला

       
      कल्याण चंद्र
 
अल्मोड़ा

राज बुंगा किला


सोमचन्द्र
 
चम्पावत

वाणासुर किला


वाणासुर
 
चम्पावत


खगमरा किला : खगमरा किला अल्मोड़ा जिले के पूर्व में स्थित है इसका निर्माण राजा भीष्म चंद्र ने ( 1555 -60 ) में करवाया था। खगमरा किला कत्यूरी राजाओं ने नवीं शताब्दी में करवाया था।

मल्ला महल : मल्ला महल किले का निर्माण कल्याण चंद्र ने सन्न  1563 में करवाया था। यह किला अल्मोड़ा नगर के मध्य में स्थित है। 



लाल मंडी किला :  लालमंडी किले को फोर्ट मोयरा नाम से जाना जाता है।  इस किले को भी राजा कल्याण चंद्र ने बनवाया था।  यह अल्मोड़ा के पलटन बाजार में स्थित है।

राजबुंगा किला : राजबुंगा किले का निर्माण चंद्र वंश के शाशन काल में हुआ था। यह किला चम्पावत जिले में स्थित है तथा इसका निर्माण सोमचन्द्र ने करवाया था।    

 


वाणासुर का किला :  वाणासुर का किला चम्पावत जिले में स्थित है। यह किला लोहाघाट (चम्पावत), से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर ‘कर्णरायत’ नामक स्थान के पास स्थित है.




  उत्तराखंड GK PDF मेल में प्राप्त करें



  Confirm E-Mail Subscription

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान कुमाऊं मंडल के प्रमुख किले उत्तराखंड सामान्य ज्ञान कुमाऊं मंडल के प्रमुख किले Reviewed by uksssc on 06:08:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.