Indian Civics Objective Questions with Answers

Indian Civics Objective Questions with Answers

Indian Civics Objective Questions with Answers given below will test your knowledge of Indian Civics GK and increase your GK which will be helpful in various competitive examinations like SSC, Banking, PCS, UPSC, etc. 

Indian Civics Objective Questions with Answers


1- बी0 आर0 अम्बेडकर और महात्मा गाँधी के मध्य सन 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौता में प्रावधान था-
a-भारत के लिए डोमिनियम स्थिति बनाए जाने का
b-मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
c-हरिज़नो के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
d-हरिज़नो के लिए आरक्षण सहित सयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का

2- 1922 ई0 में निम्नलिखित में से किसके द्वारा यह उदगार वयक्त किया गया कि "भारतीय सविंधान भारतीयों की इच्छानुसार होगा" ?
a-महात्मा गाँधी
b-मोतीलाल नेहरु
c-गोपालकृष्ण गोखले
d-बाल गंगाधर तिलक

3- भारतीय सविंधान के किस भाग को उसकी आत्मा की आख्या प्रदान की गई हैं?
a-प्रस्तावना
b-मौलिक आधार
c-राज्य के नीति निर्देशक तत्व
d-सविंधान के सभी अनुछेद

4- विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक सविंधान किस देश का हैं?
a-ब्रिटेन
b-भारत
c-कनाडा
d-रूस

5- भारतीय सविंधान की कौन -सी विशेष व्यवस्था इंग्लैंड से ली गई हैं?
a-संसदीय प्रणाली
b-संघीय प्रणाली
c-मूल अधिकार
d-सर्वोच्च न्यायपालिका

6- भारतीय सविंधान कितने अध्याय (भाग) में विभाजित किया गया हैं?
a-16
b-24
c-25
d-22

7- वर्तमान में भारतीय सविंधान में कुल कितनी अनुसूचिया हैं?
a-8
b-10
c-12
d-14

8- सविंधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित सविंधान में कुल कितने अनुछेद तथा अनुसूचियाँ हैं?
a-378 अनुछेद,7 अनुसूचियाँ
b-390 अनुछेद,7 अनुसूचियाँ
c-395 अनुछेद,8 अनुसूचियाँ
d-398 अनुछेद,8 अनुसूचियाँ

9- भारत एक हैं-
a-संध राज्य
b-राज्यों का संघ
c-प्रान्तों का संघ
d-एक राज्य इकाई

10- भारतीय सविंधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान किए गए हैं?
a-अनुछेद 1-4
b-अनुछेद 5-11
c-अनुछेद 12-35
d-अनुछेद 36-51

ANSWER :- 1-D,  2-A  , 3-A,  4-B, 5-A,  6-D,  7-C,  8-C,  9-B,  10-B

Indian Civics Objective Questions with Answers Indian Civics Objective Questions with Answers Reviewed by anant on 01:05:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.