उत्तराखंड राज्य से जुड़े तथ्यों पर आधारित सामान्य ज्ञान

उत्तराखंड राज्य से जुड़े तथ्यों पर आधारित सामान्य ज्ञान 




Q:- उत्तराखंड राज्य के निर्माण के समय केन्द्र में किस राजनीतिक दल/गठबंधन की सरकार थी?


Answer राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन

Explanation राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अथवा राजग (अंग्रेज़ी: National Democratic Alliance / NDA) भारत में एक राजनीतिक गठबंधन है। इसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी करती है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की घोषणा मई 1998 में हुई थी। 


Q:- "उत्तरांचल सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग " की स्थापना कब की गई ?


Answer 28 मार्च 2001 को

Explanation 28 मार्च 2001 को " उत्तरांचल सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग " की स्थापना की गई।



Q:- तिबत्त की बेटी उपन्यास किस उत्तराखंड के साहित्यकार की रचना है ?


Answer बल्लभ डोभाल




Q:-  गढ़ एवं टिहरी नरेशों का प्रशासन व्यवस्था में कमीण या सयाणा का क्या कार्य होता था ?



Answer राजस्व वसूली

Explanation राज्य के विभिन्न परगानों में राजस्व की वसूली थोकदार के द्वारा होती जो कमीण या सयाणा भी कहे जाते थे। थोकदार का यह पद परम्परागत होता था।थोकदार परगने में प्रत्येक गांव के प्रभावशाली व्यक्तियों में से किसी एक को ‘प्रधान’नियुक्त करता था तथा उसे उक्त ग्राम से राजस्व वसूली का काम सौंपता था।‘प्रधान’ का पद अस्थायी होता था। उसे थोकदार हटा सकता था। प्रधान थोकदारको विभिन्न वस्तुयें नजराने के रूप में देता था।





Uttarakhand GK Question & Answer


Click Here to Read Uttarakhand GK Q & A

___________________________________





Uttarakhand GK  

Click here to read Uttarakhand GK In Hindi 

___________________________________


Q:- क्षेत्रफल के अनुसार  उत्तराखण्ड राज्य का देश में कौन सा स्थान है?


Answer 18

Explanation उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल 53,483 वर्ग किमी. तथा कुल वन क्षेत्र 38,000 वर्ग किमी. में विस्तृत हैं


Q:-   पिथौरागढ़ जनपद में होने वाला प्रसिद्ध हिलजात्रा लोक नाट्य का केंद्रीय पात्र कौन होता है ?


Answer लखियाभूत

Explanation  यह पर्व धान की रोपाई तथा बरसात के मौसम में कृषि संबंधित गतिविधियों के साथ जुड़ा हुआ है.

Q:- उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध युवा खिलाडी लक्ष्य सेन का सम्बन्ध किस खेल से है ?


Answer  बैडमिंटन
Explanation भारतीय शटलर लक्ष्य सेन  ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में  87 वीं तथा बीडब्ल्यूएफ जूनियर रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है। [ Check Current ranking ]



Q:-. उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद का गठन कब हुआ ?


Answer 2015
Explanation वर्तमान में इसके उपाध्यक्ष  श्री जयश्रीकृष्ण नौटियाल और हेमंत पांडे हैं। जबकि अध्यक्ष मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हैं। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद में  दो उपाध्यक्ष सहित 15 सदस्य हैं।



Q:- उत्तराखंड को  ब्रह्मपुर कहा जाता था , का उल्लेख किस अभिलेख से पता चलता है ?


Answer  तालेश्वर से प्राप्त दो ताम्रपत्र अभिलेख से

Explanation  अल्मोड़ा जिले के तालेश्वर से प्राप्त दो ताम्रपत्र अभिलेख मध्य हिमालय में छठी शताब्दी ई0 में बर्मन शासकों की सत्ता की पुष्टि करते हैं। उत्तराखण्ड ’ब्रह्मपुर’ के नाम से भी जाना जाता था, जिसका उल्लेख बराह-मिहर की बृहद-संहिता मे मिलता है। सातवीं सदी ई0 में चीनी यात्री ह्वेनसांग के यात्रा विवरण में भी ब्रहमपुर का वर्णन मिलता है। 7वीं से 12वीं सदी ई0 में उत्तराखण्ड एवं पश्चिमी नेपाल कत्यूरी वंश के शासकों द्वारा शासित रहा।


Q:- लम्पिया धुरा दर्रा उत्तराखंड में स्थित पिथौरागढ़ को को किससे जोड़ता है?


Answer तिब्बत


Q:-  मलारी गाँव उत्तराखंड के किस जनपद में स्थित है ?


Answer चमोली

Explanation वर्ष 2002 में मलारी गाँव से प्राप्त वृहत्पाषाण कालीन स्वर्ण मुखौटा तथा लटकन आदि की प्राप्ति उत्तराखण्ड में मानव सभ्यता के क्रमिक विकास की पुष्टि करती है।


Q:- सल्ट के खुमाड गांव में शहीद दिवस कब मनाया जाता है ?


Answer 5 सितम्बर
Explanation आजादी की लड़ाई में सल्ट के क्रांतिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 5 सितंबर 1942 को इस लड़ाई में खुमाड़ के खीमानंद और उनके भाई गंगा राम समेत बहादुर सिंह, चूड़ामणि शहीद हो गए थे। इनकी याद में खुमाड़ में शहीद स्मारक बना है।


Q:- उत्तराखंड में किलवरी नामक पर्वत चोटी कहाँ स्थित है ?


Answer नैनीताल

Explanation  यहाँ की अन्य प्रमुख पर्वत चोटियाँ लड़ियाकाँटा , देवपाटा और केमल्सबौग , डेरोथीसीट हैं।


Q:- टिहरी में प्रथम बैंक जो कि एक कृषि बैंक था कि स्थापना कब की गई।


Answer 1920
Explanation 1920 में नरेंद्र शाह द्वारा कृषि बैंक की स्थापना  की गयी


Q:-  उत्तराखंड के  गांधी कहे जाने वाले  इंद्रमणि बडोनी का जन्म स्थान किस जनपद में है ?


Answer टिहरी जनपद

Explanation इंद्रमणि बडोनी का जन्म 23 दिसम्बर 1924 टिहरी जिले के अखोडी गाँव में हुआ था।


Q:- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में “धौली गंगा विद्युत् परियोजना” की विद्युत् उत्पादन क्षमता कितनी है ?


 Answer  280 मेगावाट (4x70 मेगावाट) 

Explanation यह परियोजना उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्तिथ है। धौली गंगा विद्युत् परियोजना से लाभभोक्ता राज्य उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू व कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ 



SHARE THIS

0 comments: