उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर (Uttarakhand General Knowledge)

उत्तराखंड राज्य  पर आधारित सामान्य ज्ञान (Uttarakhand General Knowledge) प्रश्नोत्तरी सेट  में 10 प्रश्न शामिल हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- UKSSSC ,UK  PCS, UKPSC , LT , UBTER , एवं समूह ग परीक्षाओं  की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं।

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर (Uttarakhand General Knowledge)


1-उत्तराखण्ड की द्वितीय राजभाषा क्या है?
a-उर्दू
b-संस्कृत
c-अंग्रेजी
d-पंजाबी

2-चम्पावत स्थित घटकू देवता का मन्दिर किस पहाड़ी पर स्थित है?
a-फुगर पहाड़ी
b-चम्पा पहाड़ी
c-रानी पहाड़ी
d-थाम्ल पहाड़ी

3- 'उत्तराखण्ड भारती' पुस्तक किसने लिखी?
a-पाती राम
b-गंगादत्त तिवारी
c-बद्रीदत्त पांडे
d-मोहन प्रसाद सकलानी

4-निम्न में से 'गढ़पालक' किस शासक को कहा जाता है?
a-सहजपाल
b-अजयपाल
c-फ़तेहपति शाह
d-महपतिशाह

5-ढाईज्यूली गाड किस नदी का प्रारम्भिक नाम है?
a-पूर्वी न्यार
b-प० नयार
c-बाल्दी
d-भिलंगना

6-देवदामिनी बुग्याल किस जिले मे है?
a-टिहरी
b-चमोली
c-उत्तरकाशी
d-रुद्रप्रयाग

7- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम बदलाव योजना कहाँ शुरू की गई है?
a-ताड़ीखेत
b-द्वारहाट
c-सल्ट
d-देहरादून

8- हनुमान गंगा का संगम यमुना में किस स्थान पर होता है?
a-खरसाली
b-नौगाँव
c-मोरी
d-बडकोट

9- जड़ी-बूटियों के सरंक्षण के लिए जनपदवार भेशज सहकारी संघो की स्थापना कब की गई?
a-1975
b-1980
c-1990
d-2000

10- मंडुआ निम्न मे से किस फसल के तहत आता है?
a-रवि
b-खरीब
c-ज्याद
d-ये सभी

ANSWER:- 1-B,  2-A,  3-B,  4-B,  5-B,  6-C,  7-A,  8-A,  9-B,  10-B

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर (Uttarakhand General Knowledge) उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर (Uttarakhand General Knowledge) Reviewed by anant on 22:54:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.