Indian Civics Objective Questions with Answers-
भारतीय सविंधान
Indian Civics Objective Questions with Answers given below will test your knowledge of Indian Civics, Indian Constitution GK and increase your GK which will be helpful in various competitive examinations like SSC, Banking, PCS, UPSC, etc


भारतीय राजव्यवस्था भाग-2
1- भारतीय सविंधान निम्नलिखित में से कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?
a-एकल नागरिकता
b-दोहरी नागरिकता
c-उपर्युक्त दोनों
d-इनमें से कोई नहीं
2- भारतीय सविंधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई है कि इंडिया
अर्थात भारत है-
a-राज्यों का संघ
b-एकात्मक विशिष्टताओ वाला संघीय राज्य
c-संघीय विशिष्टताओ वाला संघीय राज्य
d-संघीय राज्य
3- सविंधान के किस अनुच्छेद में यह अकिंत है कि इण्डिया अर्थात 'भारत राज्यों का एक संघ होगा'?
a-अनुच्छेद -1
b-अनुच्छेद -2
c-अनुच्छेद -3
d-अनुच्छेद -4
4- सविंधान सभा की प्रारूप समिति द्वारा प्रस्तुत प्रारूप सविंधान में
कितनी अनुसूचियाँ थी?
a-6
b-8
c-9
d-12
5- सविंधान के किस भाग में सविंधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है?
a-भाग 3
b-भाग 4
c-भाग 20
d-भाग 21
6- भारतीय सविंधान का कौन-सा लक्षण आयरिश सविंधान से अनुप्रेरित है?
a-नीति निर्देशक सिद्धांत
b-राज्य सभा में सदस्यों का मनोनयन
c-राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया
d-मौलिक कर्तव्य
7- भारतीय सविंधान कैसा है?
a-कठोर
b-लचीला
c-न ही कठोर,न ही लचीला
d-अंशतः कठोर और अंशतः लचीला
8- सविंधान निर्माताओ ने किस पर विशेष ध्यान दिया था है?
a-प्रस्तावना
b-मूल कर्तव्य पर
c-नीति निर्देशक तत्व पर
d-मौलिक अधिकार पर
9- 1924 में किसके द्वारा किसके द्वारा ब्रिटिश सरकार से यह मांग की गई
कि भारतीय सविंधान के निर्माण के लिए सविंधान सभा का गठन किया जाय?
a-एम0 एन0 राय
b-महात्मा गाँधी
c-मोतीलाल नेहरू
d-गोपालकृष्ण गोखले
10- निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को
अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गयी?
a-चार्टर एक्ट-1833
b-भारत परिषद अधिनियम -1861
c-भारत परिषद अधिनियम -1892
d-भारत परिषद अधिनियम -1909
ANSWER :-
1-A, 2-A , 3-A,
4-B, 5-C, 6-A, 7-D,
8-A, 9-C, 10-B
Indian Civics (भारतीय राजव्यवस्था) Objective Questions with Answers
Reviewed by anant
on
05:46:00
Rating:

No comments: