उत्तराखंड सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रशनोत्तर

 

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रशनोत्तर 


 

For Current Affairs Update 2017 Like Us On Facebook


उत्तराखण्ड में अशोक का शिलालेख  कहाँ स्थित है । - कालसी में

टिहरी का ऐतिहासिक घण्टाघर किस राजा द्वारा बनाया गया।- नरेन्द्र  शाह

उत्तराखण्ड में महात्मा गाँधी  की पहली यात्रा कब हुई थी। -1915 में


बैरीस्टर मुकुन्दी लाल द्वारा कौन सा मासिक पत्र प्रकाषित किया गया। - तरूण कुमाँऊ (1922) में


उत्तराखण्ड के किस व्यक्ति को संयुक्त प्रान्त  (उ0 प्र0) में प्रमियर के नाम से जाना जाता है ।- पं0 हरगोविन्द पन्त

उत्तराखण्ड में स्वराज्य दल की स्थापना कब हुई ।- 1920 में

उत्तराखण्ड में नमक सुधार समिति की स्थापना किस वर्ष हुई-1919

उत्तराखण्ड में संचालित असहयोग आन्दोलन को किस दूसरे आन्दोलन के रूप से जाना जाता है ।- कुली बेगार आन्दोलन


उत्तराखण्ड के राज्य आदोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली प्रथम महिला ।- तुलसी रावत


उत्तराखण्ड से तत्कालीन संयुक्त प्रान्त की एसेम्बली में किस व्यक्ति को पहली बार मनोनीत सदस्य चुना गया था।- र्कीर्ति शाह

उत्तराखण्ड के किस व्यक्ति ने नमक सत्याग्रह में डांडी मार्च में भाग लिया। - ज्योति राम कांडपाल

टिहरी घण्टाघर का निर्माण क्यों कराया गया।- महारानी विक्टोरिया की डायमण्ड जुबली की याद में

उत्तराखण्ड के राश्ट्रीय आन्दोलन में गाँधीजी ने किस क्षेत्र को बारदोली की संज्ञा दी। - सल्ट

सल्ट गोली कांड कब  हुआ था। - 5 सितम्बर 1942 उत्तराखण्ड के प्रथम पत्र सम्पादक कौन थे ।- सदानंद  सनवाल (अल्मोड़ा अखबार)

गोरखा शासन से उत्तराखण्ड कब मुक्त हुआ। - 1815 में

टिहरी रियासत के प्रथम शासक  का नाम क्या था ।- सुदर्शन शाह

उत्तराखण्ड का सर्वाधिक पुराना औद्योगिक  एवं सांस्कृतिक  विकास मेला -गौचर मेला 1943 ई0।


उत्तराखण्ड की प्रथम शासक  महिला थी ।-ललिता बैश्णव चन्दोला

उत्तराखण्ड में होमरूल लीग की स्थापना कब हुई। -1914 में

उत्तराखण्ड के पहले समाजिक संगठन का नाम क्या था। -अल्मोड़ा डिबेटिंग क्लब

उत्तराखण्ड में बेगार आन्दोलन में पहली राजनीतिकगिरफ्तारी किस व्यक्ति की हुई ।- मोहन सिंह

उत्तराखण्ड के शिल्पकार  सभा की स्थापना कब और कहाँ हुई।- अल्मोड़ा (1905)


उत्तराखंड में पहला दलित समाचार पत्र था। - समता,



उत्तराखंड सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रशनोत्तर उत्तराखंड सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रशनोत्तर Reviewed by uksssc on 10:07:00 Rating: 5

1 comment:

  1. anwer 2 ka kirti sah hai

    ReplyDelete

Powered by Blogger.