Gaura Devi Kanya Dhan Yojana गौरादेवी कन्याधन योजना

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana गौरादेवी कन्याधन योजना

Dear Readers

Today we are provinding you Important Goverment Schemes in Uttarakhand in uttarakhand GK section. Gaura Devi Kanya Dhan Yojana  is one of them . here are Some key point of Gaura Devi Kanya Dhan Yojana . You also can download pdf .




गौरादेवी कन्याधन योजना :

गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुवात वर्ष 2009 से उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग द्वारा की गयी।   योजना के तहत आर्थिक से गरीब परिवारों की इंटर पास बालिकाओं को 50000 रूपए की  राशि दी  जाती है। 


गौरा देवी कन्या  योजना  


योजना का आरम्भ


2009


योजना के लाभार्थी


बी.  पी. एल. परिवार की इंटर पास करने वाली छात्राएं 


योजना का लाभ


गरीबी की रेखा से नीचे निवास कर रहे सभी जातियों के बी.पी.एल  परिवारों की बालिकाओं 


सहायता राशि


रू० 50,000/- (रूपये पचास हजार मात्र)


वार्षिक आय


ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 15976/-  तथा शहरी क्षेत्र में रूपये 21206/- की वार्षिक आय 



 
गौरा देवी कन्या योजना की महत्वपूर्ण शर्तें 


➤ गौरा देवी कन्या धन  योजना के अन्तर्गत गरीबी की रेखा से नीचे निवास कर रहे समस्त परिवारों की बालिकाओं एंव अनुसूचित जाति की बालिकाओं द्वारा इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बालिका को उसके नाम से  50,000 रूपये  की धनराशि दी जाती है। 


 ➤ अनुसूचित जाति वर्ग एंव सामान्य जाति वर्ग की ऐसी बालिका पात्र होगी,जिसने  राज्य में स्थित केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय से इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो 

➤ योजना के अन्तर्गत संस्थागत तथा व्यक्तिगत दोनों ही प्रकार की बालिकायें पात्र होगी, परन्तु व्यक्तिगत छात्रा के मामले में छात्रा अविवाहित होनी चाहिए तथा उसकी आयु अनुदान स्वीकृत होने के वर्ष की 01 जुलाई को 25 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए


➤ गौरादेवी कन्याधन योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 15976/ और  शहरी क्षेत्र में 21206/- की वार्षिक आय । यदि बी०पी०एल० श्रेणी के हों तो आय प्रमाण-पत्र की आवश्यक्ता नही होगी


 ➤ एक परिवार (एक दम्पति) की अधिकतम दो पुत्रियों को ही गौरा देवी कन्याधन  योजना का लाभ मिल सकता है



Gaura Devi Kanya Dhan Yojana गौरादेवी कन्याधन योजना Gaura Devi Kanya Dhan Yojana गौरादेवी कन्याधन योजना Reviewed by uksssc on 07:00:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.