Indian polity Question And Answer In HINDI - Topic The President of India

Indian polity Question And Answer In HINDI - Topic The President of India 

Dear Reader
In every Govt exam where GS play a key role to carck the exam there are atleast 4-10 Question from polity section.  Today we are providing You Some important Question Based on Indian Polity. This Topic Will cover all the Questions realted to President of India.


.

Topic - The President of India 

भारत की कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है— राष्ट्रपति

भारत के राष्ट्रपति की तुलना किस देश के सम्राट से की जा सकती है— ब्रिटेन के सम्राट से

राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ किसमें निहित होती है— राष्ट्रपति

भारतीय संविधान के अनुसार भारत का प्रथम नागरिक कौन होता है — राष्ट्रपति

भारत की तीनों सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है— राष्ट्रपति

भारत के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 35 वर्ष

राष्ट्रपति का चुनाव किस पद्धति द्वारा होता है— समानुपातिक प्रतिनिधित्व एंव एकल संक्रमणीय प्रणाली
द्वारा

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कौन संचालित करता है— निर्वाचन आयोग

राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी मामले कहाँ भेजे जाते हैं — उच्चतम् न्यायालय में

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव किनते वर्षों के लिए होता है— वर्ष


राष्ट्रपति को उनके पद से कैसे हटाया जा सकता है— संसद द्वारा महाभियोग चलाक

राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जाता है— संविधान का अतिक्रमण करने पर

राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जाता है— अमेरिका से

भारत के राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है — भारत का मुख्य न्यायाधीश

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण करता है—
अनुच्छेद-60

राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है— उपराष्ट्रपति को

राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसे देता है— लोकसभाध्यक्ष को

भारत के कौन-से राष्ट्रपति निर्विरोध चुने गए थे— नीलम संजीव रेड्डी

स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति किस राज्य के थे— बिहार से

भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल खत्म होने से पहले हुई— डॉ. जाकिर हुसैन

भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है— उपराष्ट्रपति की

वित्त बिल के लिए किसकी स्वीकृति आवश्यक है — राष्ट्रपति

लोकसभा व राज्यसभा में राष्ट्रपति कुल कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है— 14

भारत के राष्ट्रपति को कौन सलाह देता है— संघीय मंत्रीपरिषद

कौन-सा व्यक्ति कार्यवाहक राष्ट्रपति तथा उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश रहा— एम. हिदायतुल्ला

किस विधेयक को राष्ट्रपति पुनर्विचार के लिए नहीं लौटाता है— धन विधेयक को

युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण की स्थिति में आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषण कौन कर सकता है — राष्ट्रपति

किसी व्यक्ति को दोषी पाये जाने पर कौन उसे क्षमादान दे सकता है— राष्ट्रपति

भारत के राष्ट्रपति ने किस मामले में वीटो शक्ति का प्रयोग किया था— भारतीय डाकघर अधिनियम

भारत के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति की अनुप्स्थिति में कार्यभार कौन ग्रहण करेगा— सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन-सा अधिकार है— विधायी अधिकार

भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा चुना जाता है— सांसदों व विधानसभा सदस्यों द्वारा

श्रीमति प्रतिभा पाटिल भारतीय गणतंत्र में कौन-सी राष्ट्रपति बनी थीं— 12वीं

कौन-से राष्ट्रपति दो बार राष्ट्रपति चुने गए— डॉ. राजेंद्र प्रसाद

किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को

भारत का संवैधानिक अध्यक्ष कौन होता है— राष्ट्रपति

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का चुनाव कैसे हुआ — संविधान सभा द्वारा

भारत का राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है— 12

भारत के राष्ट्रपति का वेतन कितना है — 1,50,000 रुपए प्रतिमाह

किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन किसने समय के लिए रह सकता है — 3 वर्ष

राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा कौन करता है— राष्ट्रपति

भारतीय संविधान के अनुसार भारत का राष्ट्रपति राज्य का क्या होता है— राज्य का संवैधानिक अध्यक्ष

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है— अप्रत्यक्ष रूप से

राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रस्तावक एवं अनुमोदकों की संख्या कितनी होती है — 50-50

भारत में किसके चुनाव में अनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनाई जाती है — राष्ट्रपति के
चुनाव में

राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर कितने समय में भरना आवश्यक है — 6 माह में

भारत के राष्ट्रपति की मर्जी तक किसी राज्य में अपने पद पर कौन रह सकता है — राज्यपाल

राष्ट्रपति किस सूची के विषय पर अध्यादेश जारी कर सकता है— संघ व समवर्ती सूची पर

जब किसी विधेयक को संसद में प्रस्तुत किया जाता है तो किसकी अनुमति के बाद वह अधिनियम बन जाता है— राष्ट्रपति की अनुमति के बाद







If you want PDF version of This topic . Drop your mail id in comment Box 




Indian polity Question And Answer In HINDI - Topic The President of India Indian polity Question And Answer In HINDI - Topic The President of India Reviewed by uksssc on 22:41:00 Rating: 5

3 comments:

  1. Please send m.this link

    ReplyDelete
  2. Send the PDFs of the topic

    ReplyDelete
  3. Nice

    ReplyDelete

Powered by Blogger.